पटना : बॉलीवुड फिल्म जोरम का प्रमोशन करने पटना पहुंचे अभिनेता मनोज बाजपेयी ने फिल्म के बारे में बताते हुए मीडिया से फिल्मों के अनुभव को साझा किया। बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी ने बताया कि इस फिल्म शूटिंग के दौरान उनके सबसे बेहतरीन अनुभव उनके द्वारा पूरे यूनिट को बनाकर खिलाएं गए मछली चावल और खाने की रही है।
वहीं दूसरी ओर पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल कि आप राजनीति में कब आएंगे। इस सवाल का जवाब देते हुए मनोज ने कहा कि जब-जब चुनाव नजदीक आता है। हर दल के नेता उनसे संपर्क करते हैं और चुनाव नजदीक आते हैं वह अपना मोबाइल ऑफ कर देते हैं। फिलहाल वह बॉलीवुड का चुनाव लड़ रहे हैं। अभी फिलहाल आगे राजनीतिक चुनाव में उतारने का उनका इरादा नहीं है।
विवेक रंजन की रिपोर्ट















