गया : विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर बोधगया में आतंकी के छुपे होने की सूचना पर सुरक्षा में लगे जवानों ने बुधवार की देर रात मॉक ड्रिल किया। सिटी एसपी हिमांशु कुमार के नेतृत्व में महाबोधि मंदिर की सुरक्षा में लगे बीएमपी, एटीएस के जवानों ने मॉक ड्रिल में हिस्सा लिया। सुरक्षा में लगे जवानों को यह सूचना मिली थी कि महाबोधि मंदिर बोधगया में आतंकी छुपे हुए हैं।
इस सूचना पर सुरक्षा में लगे जवानों को अलर्ट किया गया लेकिन इससे पहले सुरक्षा में लगे जवानों ने चारों तरफ से मोर्चा संभाला और महाबोधि मंदिर में छुपे आतंकी को पहले आत्मसमर्पण करने के लिए कहा।आत्मसमर्पण नहीं करने के उपरांत छुपे हुए स्थल को सुरक्षाबलों ने चारों तरफ से घेराबंदी कर घेर लिया। उसके बाद कार्रवाई की गई।
आशीष कुमार की रिपोर्ट