सीपी सिंह ने कांग्रेस पर साधा निशाना

रांची: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर आईटी रेड में मिले करोड़ों के कैश बरामदगी मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्वीट के बाद भाजपा के नेता सक्रिय हो गए और लगातार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस और कांग्रेस के सहयोगी दलों पर निशाना साध रहे हैं।

इसी कड़ी में भाजपा के रांची से विधायक सीपी सिंह ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों से करोड़ो रूपये पाए जाने के मामले में कांग्रेस पर निशाना साधा है।
उन्होंने कहा कि राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों से 300 करोड़ रुपये मिले है। इतना सारा पैसा शराब का है या जो गठबंधन की सरकार चल रही उसका है? ऐसा प्रतीति होता है यह सारे पैसे गांधी परिवार तक पहुँचने थे या छत्तीसगढ़ के चुनाव में खरीद फरोख्त में लाया जाने वाला था।

कांग्रेस के शासन में घोटाले हुए और नैशनल हेराल्ड मामले में 700 करोड़ रूपये सीज किये गए ऐसा प्रतीत होता है। कांग्रेस से जुड़े लोग पैसे उगाही के मास्टर है। उन्होंने कहा कि इतने पैसे कैसे आये इसकी जांच ईडी को करनी चाहिए।

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img