कैंसर से पीड़ित वरीय अधिवक्ता की वाराणसी स्थित BHU में इलाज के दौरान निधन

भभुआ, कैमूर : बीएचयू वाराणसी में आज तड़के ज़िले के वरीय अधिवक्ता दिलीप सिंह का इलाज के दौरान निधन हो गया।निधन की खबर सुनते ही भभुआ बार एसोसिएशन सहित ज़िले के अधिवक्ताओं और परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई। अधिवक्ता दो महीने से बीमार थे। भभुआ स्थित बार एसोसिएशन ने सोमवार को न्यायिक कार्य नही करने की घोषणा की साथ ही एक शोक सभा का आयोजन कर श्रदांजलि देने का निर्णय लिया है। इस आशय की जानकारी जिला अधिवक्ता संघ भभुआ के पूर्व संयुक्त सचिव मंटू मौजूद रहे।

पांडेय अधिवक्ता ने बताया कि वरीय सदस्य 74 वर्षीय दिलीप कुमार भभुआ वार्ड नंबर-16 के निवासी थे। बीएचयू वाराणसी में इलाज के दौरान 10 दिसंबर को 4:30 बजे सुबह में निधन हो गया है। उनका तबीयत लगभग दो महीना से खराब चल रहा था, उनको ब्लड कैंसर हो गया था। उनके निधन की सूचना पाकर जिला अधिवक्ता संघ भभुआ कैमूर के अधिवक्तागण एवं न्यायिक पदाधिकारी में शोक की लहर दौड़ गई। पूर्व संयुक्त सचिव मंटू पांडेय ने बताया कि वरीय अधिवक्ता दिलीप कुमार 29 नवंबर 1977 को जिला अधिवक्ता संघ के सदस्य बने और वकालत चालू किया। सन 1980 में उनका बिहार में सब इंस्पेक्टर के पद पर चयन हुआ और वह प्रमोशन कर इंस्पेक्टर बने और उनका जब डीएसपी में प्रमोशन हुआ।

सन 2013 में स्वेच्छा पूर्व के सेवानिवृत्ति ले लिए। 2014 को पुणे सिविल कोर्ट फगुआ में वकालत चालू किया। उनका पार्थिव शरीर वाराणसी से उनके निवास स्थान भभुआ वार्ड नंबर-16 लाया गया उनके अंतिम दर्शन करने के लिए जिलाअधिवक्ता संघ भभुआ कैमूर के पूर्व संयुक्त सचिव मंटू पांडेय, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह एडीजे सहरियर मोहम्मद अफजल, सारीपुर अध्यक्ष शिव शंकर प्रसाद अग्रवाल, पूर्व महासचिव ओम प्रकाश कामता सिंह, प्रदीप कुमार, राकेश बहादुर शर्मा, शशि कुमार, गिरीश कुमार श्रीवास्तव, बलिराम सिंह, रमेश प्रसाद, अशोक कुमार सिंह, राजेश कुमार, सानू खान, हीरा सिंह यादव, अमित कुमार सिंह एवं भभुआ रजत विधायक भरत प्रसाद बिन व्यापार मंडल के अध्यक्ष रमजान अंसारी पूर्व वार्ड पार्षद वर्तमान वार्ड पार्षद एवं काफी संख्या में व्यक्ति उपस्थित थे। पूर्व संयुक्त सचिव ने बताया कि जिलाअधिवक्ता संघ भभुआ कैमूर के अधिवक्ता गण 11 दिसंबर 2023 को न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। न्यायिक कार्य नहीं करेंगे। 12:30 बजे दिन में जिला अधिवक्ता संघ कैमूर भभुआ के सभागार में 12:30 बजे दिन में शोकसभा का आयोजन किया जायेगा।

अरशद रजा की रिपोर्ट

Share with family and friends: