गढ़वाः गढ़वा जिले के डंडई प्रखंड क्षेत्र के झोतर पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय परिसर में शनिवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुखिया प्रतिनिधि विष्णु यादव व पूर्व मुखिया प्रिंस कुमार यादव के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। यह नोक-झोक बिरसा हरित कूप संवधन योजना के लाभुकों के बीच स्वीकृति आदेश प्रमाण पत्र वितरण के क्रम में लाभुकों के नाम को लेकर हुई।
दोनों के बीच बात इतनी बढ़ गई कि दोनों आपस में ही उलझ गए। उसके बाद उनके व उनके कार्यकर्ताओं के द्वारा कुर्सी से लेकर दीप और स्टैंड भी फेंकना शुरू कर दिया। कुछ समय के लिए वहां अराजक स्थिति बन गई। कर्मीं से लेकर ग्रामीण यह स्थिति देख सन्न रह गए।
बीचबचाव में अंचलाधिकारी के अंगरक्षक चोटिल
बीच बचाव के क्रम में दीप स्टैंड से अंचलाधिकारी के अंगरक्षक सुदामा राम का हाथ चोटिल हो गया। उनका हाथ कट गया जिसके बाद कटने से हाथ से खून बहने लगा। करीब दो घंटे तक अराजक स्थिति रही। उसके बाद ग्रामीणों ने फिर से आवेदन देना शुरू किया।
ये भी पढ़ें- अयोध्या राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा से आए पूजित अक्षत कलश का रामरेखा धाम में हुआ पूजा
बीडीओ ने बताया कि मुखिया प्रतिनिधि और पूर्व मुखिया के बीच लाभुकों के नाम को लेकर नोकझोंक हुई। बाद में दोनों को समझा-बुझाकर मामला शांत किया गया। उधर शिविर में अराजक स्थिति देख कई ग्रामीण बगैर आवेदन जमा किए ही बैरैंग लौट गए।