मधुबनीः मधुबनी जिला के लहरलाखी थाना की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 25 हजार के ईनामी तथा टॉप 10 में शामिल कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है। एसडीपीओ नेहा कुमारी ने हरलाखी थाना पर प्रेस को संबोधित करते हुए दी जानकारी। अपराधी का नाम अरविंद्र कुमार यादव बताया जा रहा है।
कई आपराधिक घटनाओं में था शामिल
अरविंद्र कुमार यादव कई आपराधिक घटनाओं में संलिप्त था। वही डीएसपी नेहा कुमारी ने बताया की अरविंद्र कुमार यादव हरलाखी थाना, जयनगर, राजनगर, सहित अन्य कई थानों में विभिन्न धाराओं का अभियुत है। जिले के वन टू टेन अपराधी में शामिल है।
ये भी पढ़ें- JAC ने मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में किए बदलाव, जानें क्या हुआ है बदलाव
बीते 11 जुलाई को जयनगर के एक व्यापारी के स्टाफ से बासोपाट्टी उमगांव मुख्य पथ पर हथियार के बल पर 2 लाख 5 हजार लूट लिया था। घटना के उपरांत मधुबनी एसपी के द्वारा द्वारा कांड के उदभेदन को लेकर बेनीपट्टी डीएसपी के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम कर गठन किया गया था। जिसके बाद से उसे गिरफ्तार किया गया है।