रांची. झारखंड में मौसम का मिजाज फिलहाल इसी तरह रहेगा. दो दिनों तक आसमान में बादल छाये रहेंगे. जिसके कारण न्यूनतम तापमान थोड़ा चढ़ा रह सकता है.
मौसम केंद्र के प्रभारी अभिषेक आनंद के अनुसार, आनेवाले पांच से सात दिनों में मौसम शुष्क रहेगा. दिन में कोहरा रह सकता है. अभी कुछ दिनों तक आंशिक बादल छाये रहेंगे.
इससे तापमान में दो से तीन डिग्री को बढ़ोतरी होगी. राजधानी का अधिकतम तापमान 22 से 23 डिग्री व न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेसि के आसपास रहने का अनुमान है.
इसके बाद फिर से तापमान गिरेगा, अभी कोई भी मौसमी चेतावनी नहीं है. शुक्रवार को राजधानी का न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेसि रहा.
वहीं, कई शहरों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेसि से ऊपर रहा. वहीं, बीएयू स्थित तापमापी केंद्र ने कांके का न्यूनतम तापमान तीन डिग्री सेसि रिकॉर्ड किया है.

