Wednesday, August 6, 2025

Related Posts

दो दिवसीय आनंद मेले की शुरुआत, सांसद ने किया उद्घाटन

धनबादः जिले में आज दो दिवसीय आनंद मेले की शुरुआत की गई। मेले का उद्घाटन धनबाद सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने किया। इस मेले का आयोजन बीसीसीएल अधिकारियों की पत्नियों के द्वारा संचालित दीक्षा महिला मंडल के द्वारा किया गया है।

मौके पर बीसीसीएल सीएमडी समीरण दत्ता मिली दत्ता समेत महिला समिति से जुड़ी तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे। वहीं आनंद मेले में दिव्यांगों को व्हीलचेयर, गरीब छात्रों को टैब एवं प्रशिक्षित महिलाओं को सिलाई मशीन एवं अन्य सामग्री निशुल्क वितरित की गई।

आनंद मिले में कुल 80 स्टॉल लगाए गए हैं जिसमें महिला समिति द्वारा किए जाने वाले कार्यों एवं उनके द्वारा उत्पादित वस्तुओं की प्रदर्शनी शामिल है।

महिला समिति का यह कार्य सराहनीय है-सांसद पीएन सिंह

वही मीडिया से बात करते हुए सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने बताया कि महिला समिति का यह कार्य सराहनीय है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी संसद से महिला आरक्षण विधायक पारित करवा दिया है और इसका लाभ आगामी लोकसभा चुनाव एवं विधानसभा चुनाव में महिलाओं को मिलना शुरू हो जाएगा।

ये भी पढ़ें- 26 दिसंबर को आजसू पार्टी नगर निगम के खिलाफ करेगी विरोध-प्रदर्शन

वहीं CMD की पत्नी मिली दत्ता ने बताया कि दीक्षा महिला समिति महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में सदैव तत्पर रहती है। सालों भर उनकी एक्टिविटीज चलती रहती है।

ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को प्रशिक्षित करना, गरीब बच्चों की पढ़ाई में मदद करना, वृद्ध आश्रम की महिलाओं और वृद्धो की सेवा करना उनके प्रतिदिन के कार्यों में शुमार है। इस आनंद मेला का उद्देश्य भी महिलाओं को सशक्त करना एवं थोड़ा बहुत इंजॉय करना भी है।

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe