पटना : बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के द्वारा दूसरे चरण की रिजल्ट के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन को लेकर अभ्यर्थियों के अंदर काफी नाराजगी देखने को मिल रहा है। बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग के दफ्तर के बाहर पुलिस प्रशासन की तैनाती की गई है कि अभ्यर्थी लोग को अंदर जाने ना दें। दरअसल, बीपीएससी ने अपने दफ्तर के बाहर एक बड़ा सा पोस्टर लगाया है। जिसमें लिखा है कि 100 मीटर की दूरी तक प्रोटेस्ट नहीं कर सकते हैं। साथ ही साथ मीडिया कवरेज नहीं कर सकते हैं। बीपीएससी ऑफिस के बाहर बाहर सा नो एंट्री का बोर्ड लगाया गया है।
विवेक रंजन की रिपोर्ट

