पटना : पिछले 15 दिसंबर को दानापुर कोर्ट में अभिषेक सिंह उर्फ छोटे सरकार हत्याकांड में पकड़े गए दोनों शूटर को पिस्टल मरीन ड्राइव के पास मुहैया कराए गए थे। इस बात का खुलासा आज पटना पुलिस ने किया है। सिटी एसपी पश्चिमी राजेश कुमार ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि एक सफारी गाड़ी से नितेश नामक अपराधी पहुंचा था। जिसने नौ एमएम के पिस्टल शूटर्स को मुहैया कराया था। दो पिस्तौल तो हत्याकांड वाले दिन ही जप्त कर लिए गए थे। जबकि एक पिस्टल को पुलिस ने जप्त करते हुए नितेश को गिरफ्तार कर लिया है। सिटी एसपी वेस्ट राजेश कुमार ने बताया कि बाप बेटे के गिरोह मनोज सिंह मानिक सिंह ने हीं छोटे सरकार की हत्या कार्रवाई है।
चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट