नालंदा : नालंदा में सड़क हादसे में एक अधेड़ की सोमवार की रात मौत हो गई। जबकि एक अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मामला इस्लामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत इस्लामपुर-गया मुख्य मार्ग के मखदुमपुर गांव के समीप की है। मृतक की पहचान हिलसा थाना क्षेत्र अंतर्गत हिलसा निवासी स्वर्गीय साधु शरण प्रसाद के (50) वर्षीय पुत्र गणेश प्रसाद एवं जख्मी हिलसा शहर के काली स्थान निवासी शिव शंकर प्रसाद के पुत्र राजेश कुमार के रूप में की गई है।
घटना के संबंध में मृतक के परिजन ने बताया कि राजेश कुमार एवं गणेश प्रसाद बाइक पर सवार होकर बराबर जा रहे थे। तभी विपरीत दिशा से आ रही मारुति कार ने रॉन्ग साइड में जाकर टक्कर मार दी। इस घटना में गणेश प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि राजेश कुमार को बेहतर इलाज के लिए पावापुरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।
रजनीश किरण की रिपोर्ट

