रांचीः भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने हजारीबाग में सरकारी स्कूली के बच्चों के पोशाक खरीद-बिक्री घोटाले की जांच एवं दोषी पदाधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने हेतु राज्य के मुख्य सचिव को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने इस घोटाले में शामिल अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की भी मांग की है।
मुख्य सचिव, झारखण्ड सरकार, रांची
विषयः हजारीबाग जिला अन्तर्गत सरकारी स्कूल के बच्चों को पोशाक वितरण में किए गए भ्रष्टाचार एवं अनियमितता की जांच कराकर कार्रवाई करने के संबंध में।
उपर्युक्त विषयक के संदर्भ में हजारीबाग के मा० विधायक श्री मनीष जयसवाल ने आपके नाम से प्रेषित शिकायत पत्र की प्रतिलिपि मुझे भी हस्तगत कराया है, जो इस पत्र के साथ संलग्न कर अग्रेत्तर कार्रवाई हेतु प्रेषित कर रहा हूं।
मा० विधायक ने बीते शीतकालीन सत्र में जिले में पोशाक वितरण में हुए भ्रष्टाचार के विषय में मामले को उठाकर सदन का ध्यान आकृष्ट कराया था। आपको बताना चाहूँगा कि सरकारी स्कूल में बच्चों को पोशाक वितरण से संबंधित दिशा-निर्देश के आलोक में राज्य परियोजना निदेशक, झारखण्ड शिक्षा परियोजना परिषद, राँची ने अपने पत्रांक 3130 दिनांक 08.08.2023 अन्तर्गत सभी जिला शिक्षा अधीक्षक / पदाधिकारी को 1 से 08 तक के बच्चों के लिए पोशाक, स्वेटर एवं जूता-मोजा क्रय करने के तय मापदंड के विरूद्ध जिला शिक्षा अधीक्षक हजारीबाग ने बिना निविदा तथा स्थानीय समाचार पत्रों में प्रकाशित किए बगैर दूसरे जिले के NGO को पोशाक आपूर्ति का आदेश दे दिया जो नियम विरूद्ध तो है ही, इसके अलावे आपूर्ति किए गए स्वेटर एवं पोशाक की गुणवत्ता इतनी खराब है कि सप्ताह भर में ही स्वेटर और पोशाक फटना शुरू हो गया है।
ये भी पढ़ें- हजारीबाग सदर विधायक ने कुसुम्भा में ग्रामीणों और एनटीपीसी अधिकारियों संग की बैठक
निदेशक शिक्षा परियोजना द्वारा जारी दिशा-निर्देश में साष्ट कहा गया है कि यदि जिले में संचालित स्वयं सहायता समूह उक्त कार्य को निर्धारित समय में कर सकते है तो उनके माध्यम से कराना है अन्यथा डी.बी.टी. के माध्यम से बच्चों को उनके बैंक खाते में राशि उपलब्ध कराई जानी है। लेकिन कमीशनखोरी के लिए हजारीबाग D.S.E द्वारा नियम कानून को ताक पर रखकर अपने चहेते स्वंय सहायता समूह को पोशाक आपूर्ति का आदेश देकर कुल 12 करोड़ रूपये की निकासी कर ली गई।
दूसरी महत्वपूर्ण बात यह है कि आपूर्ति किए गए पोशाक की गुणवत्ता अति निम्न कोटि की है, जो जाँच का विषय है।
अतएव आपसे अपेक्षा करता हूँ कि संलग्न शिकायत पत्र एवं निदेशक, झारखण्ड शिक्षा परियोजना राँची द्वारा जारी दिशा निर्देश के अलोक में जिला शिक्षा हजारीबाग द्वारा नियम विरूद्ध किए गए पोशाक क्रय की जाँच हेतु एक जाँच टीम गठित कर इसमें हुए भ्रष्टाचार की जाँच कराई जाय एवं दोषी पदाधिकारी पर कठोर कार्रवाई करें। ताकि ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों के कारनामों पर अंकुश लग सके एवं सरकारी पैसे की लूट नहीं हो सके। इस सम्बन्ध में त्वरित कार्रवाई करेंगे एवं कृत कार्रवाई से अद्योस्ताक्षरी को भी अवगत करना चाहेंगे।