पटना : राजनीतिक गलियारे से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। जनता दल यूनाइटेड (JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया। बता दें कि पिछले दो से तीन तक राजनीतिक गलियारे में यहीं खबर निकलकर आ रही थी कि क्या ललन सिंह से नीतीश कुमार अध्यक्ष पद ले लेंगे। आज उस पर पूरी तरह से मुहर लग गई। ललन सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव के चलते मैंने इस्तीफा दिया है। बता दें कि इस बैठक में पार्टी के लोकसभा सांसद, राज्यसभा सांसद, मंत्री, विधायक और एमएलसी सहित कई नेता मौजूद हैं।
बिहार सरकार में मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार ने इसे (अध्यक्ष पद) स्वीकार कर लिया। अभी राष्ट्रीय परिषद की बैठक होगी उसमें अगर प्रस्ताव अनुमोदित हो जाता है तो स्वाभाविक रूप से वे राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगे। ललन सिंह ने खुद कहा कि उन्होंने पहले भी मुख्यमंत्री के निर्देश पर ही पद स्वीकार किया था अब उन्हें चुनाव लड़ने के लिए लगातार बाहर रहना होगा। इसलिए उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया वे पद स्वीकार करें।
अविनाश सिंह की रिपोर्ट