पटना : बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मैंने पहले ही भविष्यवाणी की थी कि ललन सिंह इस्तीफा देंगे। ललन सिंह ने करीब 12 विधायकों को तोड़ दिया था। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के साथ मिलकर तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने की तैयारी हो रही थी।
सुशील मोदी ने कहा कि ललन सिंह का हटना खेल की शुरुआत हुई है। अभी बहुत कुछ होना बाकी है थोड़ा इंतजार कीजिए। जदयू में सब ठीक-ठाक नहीं है। सीएम नीतीश कुमार गलतफहमी में है कि इंडी गठबंधन के लोग उन्हें संयोजक बनेंगे या पीएम का उम्मीदवार बनेंगे। नीतीश कुमार के लिए हमारे दरवाजे बंद हो गए हैं। हमें पूरा विश्वास है कि बिहार में हम 40 लोकसभा सीट जीतेंगे।
विवेक रंजन की रिपोर्ट