दानापुर : बिहार में अपराधी का खौफ इस कदर बढ़ चुका है। अपराधियों में पुलिस का भय पूरी तरह समाप्त है। जिसका नतीजा यह है कि आए दिन हत्या, लूट और डकैती की घटनाएं सामने आ रही है। मामला पटना के बिहटा थाना क्षेत्र का है जहां एक कार सवार वकील को अपराधी ने चाकू मारकर घायल कर दिया और फरार हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार बिहटा थाना क्षेत्र के विष्णुपूरा गांव के समीप बुधवार की शाम अपराधियों ने पटना हाईकोर्ट के अधिवक्ता को चाकू मारकर बीच सड़क पर छोड़कर फरार हो गया। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देते हुए खून से लथपथ अधिवक्ता को आनन-फानन में उठाकर बिहटा स्थित ईएसआईसी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए पटना रेफर कर दिया। घायल अधिवक्ता की पहचान बिहटा थानाक्षेत्र के खेदलपुरा गांव निवासी रविकांत कुमार 45 वर्ष के रूप में किया जा रहा है।
फिलहाल इस घटना से लोगों में आक्रोश जनक है। वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। दरअसल, बुधवार को वकील रविकांत कुमार दानापुर कोर्ट से हत्या का केस लड़कर अपने कार पर सवार होकर घर लौट रहे थे। तभी बिशनपुर गांव के पास अज्ञात अपराधियों ने चाकू मार कर घायल कर दिया। स्थानीय लोगों ने घायल वकील को अस्पताल में भर्ती कराया जहां से बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है। हालांकि घटना के पीछे के कारण पुराना विवाद या पुरानी रंजीश सामने आ रही है।
वहीं इस पूरे मामले पर बिहटा थानाध्यक्ष रामशंकर सिंह ने बताया कि कार सवार वकील को चाकू मार कर घायल किया गया है। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पहुंची और घायल वकील के बयान पर मामले की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टा पूर्व का और घर के बिल्डर का विवाद सामने आ रहा है, उसी विवाद में चाकू मारी गई है। फिलहाल घायल का इलाज पटना में चल रहा है। हालांकि घायल के परिवार के तरफ से अभी थाने में कोई लिखित शिकायत नहीं आई है। लिखित शिकायत आने के बाद मामला स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल पुलिस आसपास के लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।
रजत कुमार की रिपोर्ट