Sunday, August 3, 2025

Related Posts

डॉक्टर से मांगी 5 लाख की रंगदारी, दो गिरफ्तार

बोकारोः डॉक्टर से रंगदारी मांगे जाने के मामले में सेक्टर 12 थाना की पुलिस ने एक महिला तथा एक पुरुष को गिरफ्तार किया है। मालूम हो कि चीरा चास स्थित के के सिंह कॉलोनी के रहने वाले डॉ रितेश कुमार मिश्रा को लगातार धमकी देकर ₹5 लाख की रंगदारी मांगी जा रही थी।

डॉक्टर से मांगी 5 लाख की रंगदारी, दो गिरफ्तार

डॉ मिश्रा जो वेदांता इलेक्ट्रो स्टील में कल ही योगदान दिए थे, बताया जा रहा है कि डॉ मिश्रा अपने किसी परिजन के यहां बारी कोऑपरेटिव गए हुए थे, जहां उन्हें एक कॉल आया जिसमें ₹5 लाख की रंगदारी मांगी गई। जिसमें जॉइनिंग नहीं करने को कहा गया और यह कहा गया कि जान से मार देंगे।

7-8 महीने से दी जा रही थी धमकी

पीड़ित डॉक्टर ने सेक्टर 12 थाना पुलिस को एक आवेदन देकर मामला दर्ज कराया। इस संबंध में सिटी डीएसपी कुलदीप कुमार ने बताया कि लगातार 7-8 महीना से डॉ रितेश कुमार मिश्रा को धमकी दी जा रही थी, जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए संजीव कुमार को माराफारी थाना क्षेत्र के कैंप वन से और महिला को सेक्टर 1 से गिरफ्तार किया गया है।

डॉक्टर से मांगी 5 लाख की रंगदारी, दो गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- अभिषेक श्रीवास्तव, साहिबगंज डीसी और बिनोद कुमार सिंह को ईडी का समन 

आरोपी महिला जो इलेक्ट्रो स्टील में एएनएम के पद पर कार्यरत है, उसी ने अपने सहयोगी संजीव कुमार के साथ मिलकर धमकी दिलवाकर ₹5 लाख की राशि की मांग करवाई थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe