Sunday, August 3, 2025

Related Posts

17 म्यूचुअल फंड्स में डूबने वाले है आपके पैसे……

रांची: देश के 17 म्यूचुअल फंड्स की 24 सकीम फाइनेंशियल स्ट्रेस से जूझ रही है। अब तक इन ओपने डेटेड स्कीम में निवेश्कों के 1.7 लाख करोड़ रूपय लगे है।

इनमें आगे नकदी संकट हो सकता है। यानी इन स्कीम में निवेशकों के धन निकालने में जोखिम की आशंका है। ऐसे में फंड हाउस को तत्काल जोखिम दूर करने के लिए कहा गया है।

आरबीआई की रिपोर्ट के मुताबिक 8% म्यूचुअल फंड स्कीम में तनाव है। सेबी के नियमों के तहत सभी ओपन एंडेड डेट स्कीम की हर माह स्ट्रेस टेस्टिंग होती है।

इसमें सभी तरह की जोखिमों का अध्ययन किया जाता है, जिसमें निवेशकों द्वारा पैसे निकालने के समय पैदा होने वाली जोखिम की स्थिति भी शामिल है।

म्यूचुअल फंड की 24 स्कीमों में जोखिम, इनमें निवेशकों के 1.7 लाख करोड़ रुपए जुलाई से सितंबर के बीच तीन माह की स्टडी में यह स्ट्रेस पाया गया।

देश में चल रही सभी 299 म्यूचुअल फंड स्कीम की स्ट्रेस टेस्टिंग की गई हैं। इनमें निवेशकों के 12.4 लाख करोड़ रुपए लगे हैं।

 

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe