मधुबनी : मधुबनी के वाटसन उच्च विद्यालय के कैम्पस में डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर बीपीएससी पास शिक्षक अभ्यार्थियों को नियुक्ति पत्र दिया। नियुक्ति पत्र पाकर बीपीएससी शिक्षक बनने वालों में खुशी देखी गई। कार्यक्रम में एसपी सुशील कुमार, डीडीसी विशाल राज, नरेश झा, डीईओ राजेश कुमार, सदर एसडीएम अश्विनी कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी सैलेंद्र कुमार और जिला सूचना जन संपर्क पदाधिकारी परिमल कुमार सहित शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन के कई अधिकारी व कर्मी मौजूद थे।
नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले नवनियुक्त शिक्षकों ने नौकरी पाकर खुशी का इजहार किया। वहीं डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने सभी नवनियुक्त शिक्षकों को शुभकामना देते हुए शिक्षा में सुधार के लिए उनसे अपनी योगदान देने का आह्वान किया। डीईओ राजेश कुमार ने कहा कि सभी सभी नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दे दिया जाएगा।
अमर कुमार कर्ण की रिपोर्ट

