रांचीः ईडी द्वारा सीएम हेमंत सोरेन को समन किए जाने के विरोध में आज आदिवासी संगठनों का प्रदर्शन किया जाने वाला है। राज्यभर के कई आदिवासी संगठन राजभवन के समक्ष पारंपरिक आदिवासी हथियारों के साथ प्रदर्शन करेंगे।
संगठनों ने उग्र आंदोलन की भी चेतावनी दी
इस प्रदर्शन में रांची सहित छह जिलों के आदिवासी संगठन शामिल होंगे। इसको लेकर आदिवासी संगठनों ने ईडी द्वारा हेमंत पर किसी तरह की कार्रवाई किए जाने पर उग्र आंदोलन की भी चेतावनी दी है। इसको लेकर आज राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ सकती है।















