पेंट और प्लाई की दुकान में लगी आग, लाखों की संपत्ति खाक

गया : बिहार के गया में पेंट और प्लाई की दुकान में आग लग गई। आग लगने से लाखों की संपत्ति खाक हो गई है। शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने का कारण बताया जाता है। फिलहाल मामले को लेकर पीड़ित दुकानदार ने बताया कि उन्हें कई लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ है।

बोधगया थाना अंतर्गत दुमहान रोड में निगमा धर्मशाला के पास एक दुकान में आग लग गई। यह पेंट और प्लाई की दुकान है। रविवार की देर रात्रि को यह घटना हुई। देर रात्रि में आग लगने की घटना होते ही दुकान के आसपास के रहने वाले लोग उठे और इसकी सूचना बोधगया थाना और अग्निशमन विभाग को दी गई।

घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। कई दमकल लगाए गए और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि जब तक आग पर काबू पाया जाता, दुकान में रखी सारी संपत्ति खाक हो चुकी थी। पेंट और प्लाई की दुकान में हुई आगलगी की इस घटना के बाद लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ है।

वहीं, इस संबंध में दुकान के मालिक वरुण कुमार ने बताया कि बीती देर रात्रि को उनकी दुकान में आग लग गई। उनकी पेंट और प्लाई की दुकान है। बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद वह मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आग से सब कुछ जल चुका था। इसकी सूचना मिलने के बाद दमकल और पुलिस की टीम आई थी। दमकल विभाग की टीम ने आग को बुझाया। वहीं, बताया जा रहा है कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट है। फिलहाल पुलिस मामले में कार्रवाई में जुटी है। वहीं, पेंट और प्लाई की इस दुकान में रात में आग लगने की घटना के बाद स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी का माहौल भी बना रहा।

आशीष कुमार की रिपोर्ट

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img