इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा के लिए 51 परीक्षा केन्द्रों बना

इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा के लिए 51 परीक्षा केन्द्रों बना

रांची: झारखण्ड अधिविद्य परिषद द्वारा संचालित इंटरमीडिएट (कला, विज्ञान एवं वाणिज्य) की वार्षिक परीक्षा 6 से 26 फरवरी तक आयोजित हो रही है। इसको लेकर 51 परीक्षा केन्द्रों बनाया गया है। परीक्षा का आयोजन दोपहर दो बजे से शाम को 5:15 बजे तक होगी।

इन परीक्षा केन्द्रों पर कदाचारमुक्त वातावरण में परीक्षा का आयोजन कराने एवं विधि-व्यवस्था संधारण हेतु उपायुक्त सह-जिला दंडाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस बल एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।

परीक्षा में संलग्न छात्र एवं उनके अभिभावक परीक्षा केन्द्र पर भीड़ लगाकर विधि-व्यवस्था भंग करने की चेष्टा कर सकते हैं, इस आशंका के मद्देनजर अनुमंडल दंडाधिकारी, सदर, रांची द्वारा  धारा-144 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए परीक्षा केन्द्रों के 200 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा जारी की गई है

Share with family and friends: