डीपीओ एमडीएम ने किया विद्यालय जांच, शिक्षकों को दिया आवश्यक निर्देश

डीपीओ एमडीएम ने किया विद्यालय जांच, शिक्षकों को दिया आवश्यक निर्देश

मधेपुरा : मधेपुरा सदर अनुमंडल के मुरलीगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत जोरगामा पंचायत स्थित वनदेव सुमित्रा प्राथमिक विद्यालय का मधेपुरा डीपीओ एमडीएम के द्वारा जांच किया गया। इस दौरान पत्रकारों के सवालों पर डीपीओ एमडीएम पदाधिकारी नहीं दी कोई जवाब बचकर निकलते बने।

बता दें कि जिले के मुरलीगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत जोरगामा पंचायत स्थित वनदेव सुमित्रा प्राथमिक विद्यालय संथाली टोला पूर्वी का मधेपुरा डीपीओ एमडीएम ने जांच किया। साथ ही शिक्षकों को आवश्यक निर्देश भी दिए। इस दौरान डीपीओ को छात्रों ने नियमित फल अंडे नहीं मिलने की शिकायत किया। जिस पर डीपीओ एमडीएम मिथिलेश कुमार काफी सख्त दिखे और एचएम को जमकर खड़ी खोटी सुनाई। डीपीओ ने छात्र उपस्थिति, शिक्षक उपस्थिति और एमडीएम की जांच किया।

उन्होंने विद्यालय के विधि-व्यवस्था, शैक्षणिक गतिविधि बनाने और छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने को लेकर सख्त निर्देश दिए। वहीं विद्यालय में नामांकित छात्र 145 में 84 छात्रों उपस्थित थे। साथ एक शिक्षक के सीएल में रहने की बात कही गई। जब फोन से संपर्क होने पर कहा कि जो भी जानकारी चाहिए कार्यालय आकर लें।

रमण कुमार की रिपोर्ट

https://22scope.com 

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: