राजकोट : राजकोट टेस्ट – भारत और इंग्लैंड के बाच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। तीसरा टेस्ट आज यानी गुरुवार से गुजरात के राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने आज टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। भारतीय टीम के तीन बल्लेबाज 33 रन पर गिर गए। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा (131 रन, 196 गेंद, 14 चौके, तीन छक्के) और ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (नाबाद 110 रन, 212 गेंद, नौ चौके, दो छक्के) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया। ध्रुव जुरेल और सरफराज खान ने आज टेस्ट में पर्दापण किया। अपने पहले टेस्ट में ही सरफराज खान (62 रन, 66 गेंद, नौ चौके, एक छक्का) शानदार अर्धशतक जमाया। भारत आज के खेल खत्म होने तक पांच विकेट के नुकसान पर 326 रन बना लिए थे। क्रीज पर जडेजा के अलावा स्पिनर कुलदीप यादव हैं।
