पटना : कांग्रेस के नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद व प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने आज पटना एयरपोर्ट पर बड़ा बयान दिया है। अखिलेश सिंह ने कहा कि पाला बदलने वाले कांग्रेस विधायकों की सदस्यता स्वतः रद्द होगी। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सभी बागी विधायकों का हिसाब किताब होगा। बता दें कि कल कांग्रेस के दो और राजद के एक विधायक ने पाला बदलकर बीजेपी में शामिल हुए थे। कांग्रेस के विधायक सिद्धार्थ सौरभ और पूर्व मंत्री व कांग्रेस के विधायक मुरारी गौतम और राजद की विधायिका संगीता देवी भाजपा में शामिल हुईं थी।
बता दें कि कांग्रेस के बिहार प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद डॉक्टर अखिलेश प्रसाद सिंह बिहार विधानसभा पहुंचे। हॉर्स ट्रेनिंग के विधायकों के खिलाफ कार्रवाई की चिट्ठी लेकर अखिलेश प्रसाद सिंह पहुंचे। कांग्रेस के दो विधायक कल एनडीए में शामिल हुए थे।
विवेक रंजन और कुमार गौतम की रिपोर्ट
















