रांची:झारखंड विधानसभा के बजठ सत्र का आज चौथा दिन है. सदन में विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि हजारीबाग के इचाक में भूदान की जमीन पर समुदाय विशेष के लोगों ने दो मीनार बना लिया है.
वहां स्कूल है जहां धार्मिक कार्य हो रहा है. इससे पठन पाठन बाधित हो रहा है.उन्होंने कहा कि जमीन को समुउाय विशेष के कब्जे से मुक्त कराया गये.
इसपर विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि विधायक को ये बातें कहना शोभा नहीं देता. कुछ देर रात दोनों में इसको लेकर नोकझोंक हुई.