दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। लैंड फॉर जॉब मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने लालू परिवार को बड़ी राहत दी है। बिहार के पूर्व सीएम व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी, राज्यसभा सांसद मीसा भारती, हेमा यादव और हृदयानंद चौधरी को राउज एवेन्यू कोर्ट ने नियमित जमानत दी है। मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े इस मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने चारों लोगों को शर्तों के साथ नियमित जमानत दी है।
बता दें कि राउज एवेन्यू कोर्ट ने कहा कि जांच के दौरान आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है। इसलिए अदालत को नियमित जमानत याचिका खारिज करने की वजह नजर नहीं आती है। इसलिए आरोपियों को नियमित जमानत दी जाती है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने तीनों की नियमित जमानत याचिका पर जवाब दाखिल किया है। प्रवर्तन निदेशालय ने अदालत में कहा कि अगर इन लोगों को जमानत दी जा रही है, तो अपराध की गंभीरता को देखते हुए शर्तों के साथ जमानत दी जाए।