औरंगाबाद Live : PM ने दी बड़ी सौगात, कहा- बिहार की धरती पर मेरा आना कई मायनों में खास

औरंगाबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के औरंगाबाद पहुंच गए हैं। पीएम के साथ बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर और सीएम नीतीश कुमार के साथ एनडीए के सभी बड़े नेता मौजूद हैं। इस बीच पीएम मोदी ने औरंगाबाद से ही 21,400 करोड़ रुपए से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। पीएम मोदी ने कहा कि आज बिहार की धरती पर मेरा आना कई मायनों में खास है। अभी कुछ दिन पहले ही बिहार के गौरव कर्पूरी ठाकुर को देश ने भारत रत्न दिया है। ये सम्मान पूरे बिहार का सम्मान है।

बता दें कि पीएम मोदी के साथ इस अवसर पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री पशुपतिनाथ पारस, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार, पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी सहित अन्य सांसदगण, विधायकगण, जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य व्यक्ति और बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज यहां करीब 21.5 हजार करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास हुआ है। इन परियोजनाओं में रोड इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी कई परियोजनाएं हैं, इनमें रेल इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े काम भी हैं और इनमें आधुनिक बिहार की मजबूत झलक भी है। यही एनडीए की पहचान है। हम काम की शुरुआत भी करते हैं, काम पूरा भी करते हैं और हम ही उसे जनता-जनार्दन को समर्पित भी करते हैं। ये मोदी की गारंटी है।

मोदी ने कहा कि अभी कुछ ही दिन पहले अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा भी हुई है। अयोध्या में रामलला विराजमान हुए हैं, तो स्वाभाविक है, सबसे ज्यादा खुशी माता सीता की धरती पर ही मनाई जाएगी। रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर बिहार जिस आनंद में डूबा, बिहार के लोगों ने जैसा उत्सव मनाया, रामलला को जो उपहार भेजे, मैं वो खुशी आपसे साझा करने आया हूं। एनडीए की शक्ति बढ़ने के बाद बिहार में परिवारवादी राजनीति हाशिए पर जाने लगी है। परिवारवादी राजनीति की एक और विडंबना है। मां-बाप से विरासत में पार्टी और कुर्सी तो मिल जाती है, लेकिन मां-बाप की सरकारों के काम का एक बार भी जिक्र करने की हिम्मत नहीं पड़ती है। ये है परिवारवादी पार्टियों की हालत।

उन्होंने कहा कि बिहार में जब पुराना दौर था, राज्य को अशांति, असुरक्षा और आतंक की आग में झोंक दिया गया था। बिहार के युवाओं को प्रदेश छोड़कर पलायन करना पड़ा। एक आज का दौर है, जब हम युवाओं का कौशल विकास कर रहे हैं। बिहार के हस्त शिल्प को बढ़ावा देने के लिए हमने 200 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले एकता मॉल की नींव रखी है। ये नए बिहार की नई दिशा है। ये बिहार की सकारात्मक सोच है। ये इस बात की गारंटी है कि बिहार को हम वापस पुराने दौर में नहीं जाने देंगे। एक वो दौर था, जब बिहार के ही लोग अपने ही घरों से निकलने में डरते थे। एक ये दौर है, जब बिहार में पर्यटन की संभावनाएं विकसित हो रही हैं। बिहार को वंदे भारत और अमृत भारत जैसी आधुनिक ट्रेनें मिलीं और अमृत स्टेशनों का विकास किया जा रहा है।

पीएम ने आगे कहा कि बिहार का विकास ये मोदी की गारंटी है। बिहार में शांति और कानून व्यवस्था का राज ये मोदी की गारंटी है। बिहार में बहन-बेटियों को अधिकार ये मोदी की गारंटी है। तीसरे टर्म में हमारी सरकार इन्हीं गारंटियों को पूरा करने और विकसित बिहार बनाने के लिए काम करेगी। एनडीए की पहचान है। हम काम की शुरुआत भी करते हैं, काम पूरा भी करते हैं और हम ही उसे जनता-जनार्दन को समर्पित भी करते हैं। ये मोदी की गारंटी है।

https://22scope.com

https://youtube.com/22scope

Video thumbnail
सिरमटोली फ्लाईओवर रैम्प विवाद को लेकर सीपी सिंह ने ऐसा क्यों कहा - यह अबुआ सरकार नहीं बबुआ सरकार है
04:09
Video thumbnail
दोस्ती के नाम पर महिला से ठगी, दोस्त बनकर महिला ने 2.70 लाख ठगे | Ranchi News
02:01
Video thumbnail
राजेश कच्छप पहुंचे सिरमटोली सरना स्थल, सुरक्षा बलों ने रोका तो सिटी SP को फोन कर के...
02:20
Video thumbnail
रांची में एक डॉग के जन्मदिन पर शहर में अनोखा पोस्टर | #Shorts | 22Scope
00:52
Video thumbnail
बिहार चुनाव: साहेबपुर कमाल और वैशाली विधानसभा सीट में जातियों का समीकरण दिलचस्प, ये ये दावेदार!
03:30:26
Video thumbnail
कैसे कट्टरपंथी सोच का बना नौशाद, कौन से हैं वो 53 अकाउंट जिसे अब खंगालेगी क‌ई टीमें
06:58
Video thumbnail
सिरम टोली फ्लाईओवर रैंप विवाद को लेकर हंगामा | #Shorts | 22Scope
00:27
Video thumbnail
वैशाली विधानसभा सीट पर फिर चलेगा नीतीश का जादू ! कांग्रेस से कौन कौन दावेदार? वृषिण होंगे PK के..
13:39
Video thumbnail
मीटिंग में नहीं जाने देने पर फायर हुई आदिवासी युवती #tribalnews #shorts #viralvideo #jharkhandnews
00:38
Video thumbnail
सिरम टोली रैंप विवाद मामला, राजेश कच्छप ने आदिवासी विधायकों के आवास घेराव पर क्या कहा सुनिए...
03:40