रांचीः लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी उम्मीदवारों की घोषणा हो चुकी है। झारखंड में इसको लेकर कई जगहों पर जश्न का माहौल है तो कहीं पर गम छाया हुआ है। उम्मीदवारों की घोषणा होने के बाद कई नेताओं के चेहरे खिल गए हैं तो कई नेताओं के पसीने छूट गए।
लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने आज दिल्ली स्थित बीजेपी हेडक्वार्टर में नामों की घोषणा की है। झारखंड में लोकसभा की कुल 14 सीटों में से 11 सीटों में उम्मीद्वारों की घोषणा की गई है। तीन सीटों पर अन्य नामों की घोषणा दूसरी लिस्ट में जारी की जाएगी जिसमें धनबाद, चतरा और गिरिडीह सीट शामिल है।
8 सीटों में कोई फेरबदल नहीं किया गया है
राज्य में बीजेपी ने ज्यादा फेरबदल नहीं करते हुए दो सांसदों के टिकट काटे हैं वहीं कई जगहों पर नए चेहरो को मौका दिया गया है। बाकी 9 सीटों में से 8 सीटों पर पुराने चेहरों को ही जारी रखा है। इसमें से हजारीबाग से सांसद जयंत सिन्हा खुद पीछे हट गए वहीं लोहरदगा से सुदर्शन भगत का टिकट काटा गया है।
जबकि हाल में सिंहभूम सीट से कांग्रेस छोड़ सांसद गीता कोड़ा बीजेपी में शामिल हुई हैं जिसके बाद गीता कोड़ा को सिंहभूम सीट से बीजेपी उम्मीद्वार बनाया गया है। राजमहल सीट से हेमलाल मूर्मू का भी टिकट काटकर इस बार ताला मरांडी को टिकट दिया गया है।
हजारीबाग से मनीष जायसवाल होंगे लोकसभा उम्मीद्वार
इन नामों में सबसे चौंकाने वाली सीट हजारीबाग की रही। क्योंकि इस जगह से वर्तमान बीजेपी सांसद जयंत सिन्हा ने राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा की और ठीक उसके कुछ क्षणो के बाद ही वहां नए नाम की घोषणा हो गई।
जयंत सिन्हा के राजनीति से संन्यास लेने के बाद यह तो तय था कि कोई नया नाम सामने आएगा पर हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल के नाम की घोषणा होते ही हजारीबाग बीजेपी कार्यालय के साथ ही मनीष जायसवाल के घर में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।
लोहरदगा सीट से समीर उरांव होंगे बीजेपी उम्मीद्वार
हजारीबाग सीट के अलावे बीजेपी ने लोहरदगा सीट से भी नया उम्मीदवार उतारा है। यहां से वर्तमान सांसद सुदर्शन भगत का पत्ता काट कर राज्यसभा सांसद समीर उरांव को लोकसभा का टिकट दिया गया है। समीर उरांव का कद और भी बढ़ गया है। समीर उरांव बीजेपी में राज्यसभा सांसद के अलावे बीजेपी एसटी मोर्चा के भी अध्यक्ष हैं।