Tuesday, October 14, 2025
Loading Live TV...

Latest News

नौबतपुर में भीषण सड़क हादसा , ट्रक की टक्कर से तीन लोग घायल , बुजुर्ग महिला की हालत गंभीर

नौबतपुर में भीषण सड़क हादसा , ट्रक की टक्कर से तीन लोग घायल, बुजुर्ग महिला की हालत गंभीर नौबतपुर : थाना क्षेत्र के नौबतपुर एम्स नहर रोड पर स्थित बिहटा-सरमेरा पुल के नीचे मंगलवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया । बताया जाता है कि एक ट्रक ने सामने से आ रही बाइक में जोरदार टक्कर मार दी । हादसे में बाइक पर सवार तीन लोग घायल हो गए, जिनमें एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है । तीन लोग घायल , महिला की हालत गंभीर घायलों को आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से नौबतपुर रेफरल अस्पताल...

Big Breaking : सीएम नीतीश को बड़ा झटका, भागलपुर से जेडीयू सांसद अजय मंडल ने पार्टी को कहा अलविदा

Big Breaking : सीएम नीतीश को बड़ा झटका, भागलपुर से जेडीयू सांसद अजय मंडल ने पार्टी को कहा अलविदा बिहार के सत्ता के गलियारे से एक बड़ी खबर आ रही है । भागलपुर से जेडीयू सांसद अजय मंडल ने पार्टी को कहा अलविदा कहा है और पार्टी नेतृत्व को अपना इस्तीफा भेंज दिया है । इस्तीपे की वजह जेडीयू विधायक गोपाल मंडल से उनकी लड़ाई भी मानी जा रही है।पटना : बिहार चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर मचे घमासान के बीचे चौकाने वाली खबर है । भागलपूर से जेडीयू के सांसद मंडल ने इस्तीफा दे दिया है और पार्टी...

NDA में सीट शेयरिंग पर जारी गतिरोध समाप्त ! चिराग पासवान और उपेन्द्र कुशवाहा ने ट्वीट कर दी जानकारी

NDA में सीट शेयरिंग पर जारी गतिरोध समाप्त ! चिराग पासवान और उपेन्द्र कुशवाहा ने ट्वीट कर दी जानकारी पटना : बिहार NDA में सीट शेयरिंग को लेकर जारी गतिरोध समाप्त हो गया है लोजपा (आर) नेता चिराग पासवान और रालोमो नेता उपेन्द्र कुशवाहा ने ट्वीट कर जानकारी दी है ।लोजपा (आर ) नेता और केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान ने ट्वीट कर लिखा है --एनडीए के अंदर सीट का संख्या सौहार्दपूर्ण बातचीत में पूरा हो चुका है । कौन दल किस सीट से लड़ेगा यह चर्चा भी सकारात्मक बातचीत के साथ अंतिम दौर में है । मोदी जी और नीतीश जी...

मूर्ति को लेकर बवाल, ग्रामीणों ने पुलिस पर किया पथराव

जहानाबाद : जहानाबाद में मूर्ति को लेकर जमकर बवाल हुआ। ग्रामीण ने सड़क जामकर पुलिस पर पथराव किया।दरअसल, काको बाजार के मदरसा के समीप लघु सिंचाई विभाग द्वारा तालाब की खुदाई किया जा रहा है। इसी खुदाई के दौरान एक दिन पूर्व गुरुवार को तालाब से राधे कृष्ण की पुरानी मूर्ति मिली। जैसे ही मूर्ति मिला आसपास के लोग बड़ी संख्या में इकट्ठे हो गए और पूजा अर्चना करने लगे। इस बात की खबर पुलिस को लगी। मौके पर पुलिस प्रशासन भी पहुंचकर मामले की जांच करने लगे।

इधर, ग्रामीण उस जगह पहुंचकर मूर्ति की पूजा अर्चना करने लगे और मंदिर बनाने की मांग करने लगे। जिसको लेकर प्रशासन गुरुवार को रात्रि मूर्ति को उस जगह से उठाकर अपने कब्जे में ले लिया। सुबह जैसे ही इस बात की जानकारी ग्रामीणों को लगी की भगवान की मूर्ति पुलिस उठाकर ले गई। इस बात से आसपास के लोग आक्रोशित हो गए और जहानाबाद एकंगर सराय सड़क मार्ग को जामकर दिया। जाम की खबर जैसे ही पुलिस को लगी पुलिस जाम हटाने की कोशिश करने लगे। इस दौरान ग्रामीणों और पुलिस में नोकझोंक होने लगी। जिस पर पुलिस ने बलपूर्वक जाम को हटा दिया। जिससे ग्रामीण उग्र हो गए और पुलिस पर ही पथराव करने लगे। लगभग एक घंटे तक पुलिस एवं पब्लिक में नोकझोक होता रहा।

इस घटना की सूचना अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को लगी। मौके पर पहुंचकर बड़ी संख्या में पुलिस बल पर पथराव कर रहे लोगों को खदेड़ा और किसी तरह मामले को शांत कराया गया। ग्रामीणों की मांग है कि भगवान की मूर्ति हमलोगों को लौटा दिया जाए। इसी बात को लेकर ग्रामीण अड़े हुए हैं। वहीं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि नियमानुसार मूर्ति को कब्जे में लिया गया है तुरंत विभाग को भेजा गया है जो नियमानुसार होगा उसे पर कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों द्वारा पुलिस पर पथराव किया है, उसकी पहचान की जा रही है। उन लोगों पर कानूनी कार्रवाई किया जाएगा।

गौरव सिन्हा की रिपोर्ट

https://22scope.com

https://youtube.com/22scope

Related Posts

Big Breaking : सीएम नीतीश को बड़ा झटका, भागलपुर से जेडीयू...

Big Breaking : सीएम नीतीश को बड़ा झटका, भागलपुर से जेडीयू सांसद अजय मंडल ने पार्टी को कहा अलविदा बिहार के सत्ता के गलियारे से...

NDA में सीट शेयरिंग पर जारी गतिरोध समाप्त ! चिराग पासवान...

NDA में सीट शेयरिंग पर जारी गतिरोध समाप्त ! चिराग पासवान और उपेन्द्र कुशवाहा ने ट्वीट कर दी जानकारी पटना : बिहार NDA में सीट...

Big Breaking : मुख्यमंत्री आवास पर हाईवोल्टेज ड्रामा , धरना पर...

Big Breaking : मुख्यमंत्री आवास पर हाईवोल्टेज ड्रामा , धरना पर बैठे जेडीयू विधायक गोपाल मंडल  पटना : सीएम नीतीश आवास पर उस समय स्थिति...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
642,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel