रांची: रांची लोकसभा क्षेत्र से संजय़ सेठ को भाजपा की ओर से फिर से मौका दिया गया है.
भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व संजय सेठ पर पूरी तरह से भरोसा करता है लेकिन स्थानीय स्तर पर भाजपा के किन नेताओं का समर्थन चुनाव के दौरान संजय सेठ को मिलता है यह देखने वाला विषय है.
भाजपा सूत्र बताते हैं कि बीते तीन सालों में संजय सेठ यदा कदा ही भाजपा कार्यालय गए हैं. ऐसी परिस्थिति में वह कितना भाजपा के कार्यकर्ताओं से कनेक्ट कर पाएंगे.
दूसरी तरफ झारखंड के एक और भाजपा के बड़े नेता दीपक प्रकाश भी प्रदेश कार्यालय में न के बराबर ही दिखते हैं. भाजपा की राज्य ईकाई इन दोनों नेताओं के बीच कैसे सामंजस्य बैठाएगी यह देखने वाला विषय है.
सूत्र यह भी बता रहे हैं कि ऐन मौके पर प्रदीप वर्मा को राज्य सभा भेजने का निर्णय लिया गया जो इससे पहले लेकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में थे.
स्थानीय स्तर पर यह विवाद केंद्रीय नेतृत्व के द्वारा खत्म करने का जो प्रयास किया गया है वह कितना सफल हुआ चुनाव के दौरान ही दिखेगा.