धनबाद : एडीजे उत्तम आनंद मौत मामले पर सीबीआई ने दोनों आरोपियों को पांच दिनों के लिए रिमांड पर ले लिया है। दोनों आरोपियों से सिम्फ़र गेस्ट हाउस समेत अन्य जगहों पर रखकर पूछताछ की जा रही है। सीबीआई के संयुक्त निदेशक शरद शुक्ला, सीबीआई एसपी राजीव मिश्रा समेत अन्य अधिकारी भी जूट गए हैं।
धनबाद थाना कांड संख्या 300/21 को जांच करने के लिए आज न्यायाधीश के परिजनों से भी सीबीआई पूछताछ कर सकती है। इधर सुप्रीम कोर्ट से सरकार को मिली फटकार के बाद धनबाद में भी न्यायाधीशों के आवास के निकट पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई है। एसआईटी ने गुरुवार को ही सीबीआई को केस से जुड़े अहम दस्तावेज सौंप दिया था।