सुनैना किन्नर इस लोकसभा सीट से लड़ेंगी चुनाव, भारी मतों से जीत का किया दावा

देशभर में चुनाव आयोग के द्वारा लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. तारीखों के ऐलान के बाद झारखंड में भी चुनावों की तैयारी शुरु हो गई है. सभी राजनीतिक पार्टियों सहित निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनाव में मैदान में उतरने की तैयारी में जुट गए हैं. लेकिन धनबाद लोकसभा में भाजपा और कांग्रेस से कौन उम्मीदवार होंगे इस पर अब तक संशय बरकरार है लेकिन इस सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी सुनैना किन्नर ने चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है और साथ ही यह भी दावा किया है कि वो भारी मतों से विजयी होंगी.

सुनैना किन्नर ने अपनी चुनाव लड़ने की घोषणा करते हुए कहा कि- मैं इस बार 2024 के लोकसभा चुनाव में धनबाद लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ूंगी.और जीत दर्ज कर गरीबों के लिए काम करूंगी और धनबाद लोकसभा सीट से सबसे अधिक मतों से मैं विजय बनूंगी.

बता दें सुनैना अखिल भारतीय किन्नर समाज की धनबाद जिला अध्यक्ष हैं. और वो धनबाद के मनईटांड़ कुम्हार पट्टी  की रहने वाली हैं.

Share with family and friends: