निरसा/धनबादः धनबाद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने फर्जी चालान दिखाकर लाखों का चूना लगाने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने 8 फर्जी चालाना बरामद किया है।
ये भी पढ़ें-गिरिडीह में अवैध शराब के खिलाफ चला पुलिस का डंडा और…….
कंपनी के नाम पर फर्जी चालान बनाकर करते थे ठगी
निरसा अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान इस मामले की जानकारी देते हुए SDPO रजत मनिक बाखला ने बताया कि MPL के अधीन एक कंपनी का फर्जी चालान बनाकर कुछ लोगों के द्वारा कंपनी को लाखों रुपए का चूना लगाया जा रहा था।

ये भी पढ़ें-हत्यारा कौन ? रातू में युवक का हत्या कर शव फेंका……
पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है जबकि अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने इनके पास से 8 फर्जी चालान जब्त किया है।
SDPO ने बताया कि ये गैंग बीते 6 महोने से कंपनी का फर्जी चालान दिखाकर पेट्रोल पंप से डीजल के बदले पैसा ले लेते थे। इस तरह से ठगी करते हुए गैंग ने कंपनी को लाखों रुपए का चूना लगा दिया।




































