हेमंत सोरेन की न्यायिक हिरासत बढ़ी, इस बार जेल में ही कटेगी होली

हेमंत सोरेन

रांची. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ा दी गयी है। ऐसे में उनकी होली जेल में ही कटेगी। बता दें कि जमीन घोटाला मामले में उन्हें ईडी ने 30 जनवरी को गिरफ्तार किया था।

हेमंत सोरेन की न्यायिक हिरासत बढ़ी

दरअसल, आज न्यायिक हिरासत की अवधि पूरी होने के बाद पीएमएलए की विशेष अदालत में उनकी पेशी हुई। इसके बाद कोर्ट ने मामले में सुनवाई करते हुए पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की न्यायिक हिरासत 4 अप्रैल तक बढ़ा दी है। इससे पहले 7 मार्च को कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत 21 मार्च तक बढ़ा दी थी।

इस मामले में ईडी ने हेमंत सोरेन को कई बार पूछताछ के लिए समन भेजा था। 30 जनवरी को उनसे लंबी पूछताछ के बाद ईडी ने देर रात को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद ईडी ने रिमांड पर लेकर हेमंत सोरेन से पूछताछ की थी। इसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था।

Share with family and friends: