Desk. बड़ी खबर सियासत से आ रही है। लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के छह बागी विधायकों ने पार्टी छोड़ दी है और बीजेपी का दामन थाम लिया है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस छह विधायक के अलावा तीन निर्दलीय विधायकों ने भी बीजेपी ज्वाइन की है।
लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका
हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के छह बागी विधायक, जिन्होंने बीजेपी का दामन थामा है, उनमें सुधीर शर्मा, रवि ठाकुर,राजेंद्र सिंह राणा, चैतन्य शर्मा, देवेंदर भुट्टो और इंदर दत्त लखनपाल शामिल है। बता दें कि ये सभी विधायक हाल ही में हुए राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ क्रॉस वोटिंग की थी।

बता दें कि कुछ दिन पहले पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी सांसद परनीत कौर ने कांग्रेस का दामन छोड़ दिया था और बीजेपी में शामिल हो गयी थी। पंजबा के बाद अब हिमाचल प्रदेश में भी कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए छह विधायकों ने पार्टी छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया है।
लोकसभा चुनाव का ऐलान
बता दें कि लोकसभा चुनाव की वोटिंग सात चरणों में होंगी। पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल, दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल, तीसरे चरण की वोटिंग 7 मई, चौथे चरण की वोटिंग 13 मई, पांचवें चरण की वोटिंग 20 मई, छठे चरण की वोटिंग 25 मई और सातवे चरण या अंतिम चरण की वोटिंग 1 जून को होगी। इस चुनाव की काउंटिंग 4 जून को होगी।
Highlights




































