LAKHISARAI में नाबालिग हत्याकांड में नाबालिग समेत 3 गिरफ्तार

लखीसराय: लखीसराय पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने बीते 22 मार्च को पिपरिया क्षेत्र के करारी, पिपरिया गांव में 11 वर्षीय बालक रूपेश कुमार की हत्या मामले का खुलासा कर लिया है। पुलिस ने घटना में शामिल नाबालिग सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

एक बार फिर पाटलिपुत्र से मैदान में होंगे रामकृपाल, BJP केंद्रीय नेतृत्व का जताया आभार

एसपी पंकज कुमार ने बताया कि बीते 22 मार्च को रूपेश कुमार को उसके घर के सामने मकई के खेत में गला दबाकर हत्या कर दी गयी थी। इस मामले में एसडीपीओ शिवम कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया। एसआईटी टीम द्वारा घटना का सफल उद्भेदन करते हुए हत्याकांड में शामिल एक नाबालिग को गिरफ्तार किया। जिससे पूछताछ के बाद पुलिस ने घटना में शामिल सचिन को गिरफ्तार किया गया।

HOLI के रंग में रंगे दिखे तेजप्रताप, गाया होली गीत

एसपी ने बताया कि पूछताछ में घटना का कारण नाबालिग की फुफेरी बहन ममता कुमारी को एक साल पहले शादी के उद्देश्य से विटकुन यादव लेकर भागा था, जिसमें सुलेन्द्र यादव भी शामिल थे। इसी रंजिश की वजह से रूपेश कुमार की हत्या की गयी। घटना में शामिल एक अन्य की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है। पुलिस पूछताछ के बाद गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

लखीसराय से चांद किशोर यादव की रिपोर्ट 
https://www.youtube.com/@22scopebihar/

Home

 

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img