होली की खुशियों का रंग गम में बदला, दो बच्चियों की डूबने से मौत…..

होली की खुशियों का रंग गम में बदला, दो बच्चियों की डूबने से मौत.....

Palamu- पलामू में एक दिल दहला देने वाली खबर निकलकर सामने आ रही है। होली में खुशियों का रंग गम में बदल गया है। जिले के मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र के कादल कुर्मी गांव में दो बच्चियों की कोयल नदी में डूबने से मौत हो गई।

गांव के अन्य लोगों के साथ गई थी नहाने

मृत बच्चियों को नाम प्रिया और रुबी बताया जा रहा है। होली के अवसर पर गांव के कई बच्चे नहाने के लिए कोयल नदी गए हुए थे। इसी दौरान नहाने के क्रम में कई बच्चे डूबने लगे। कई बच्चे तैरकर नदी से बाहर निकल गए पर प्रिया और रुबी बाहर नहीं निकल सके।

ये भी पढ़ें- होली में थी नशे की तैयारी, हो गई छापेमारी…..

बाद में बच्चों के शोर करने के बाद ग्रामीणों ने नदी में कूदकर दोनों बच्चों को बाहर निकाला पर तबतक बहुत देर हो चुकी थी। दोनों बच्चों की मौत हो चुकी थी। बच्चों की मौत की खबर सुनते ही गांव में सन्नाटा पसर गया। बच्चियों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Share with family and friends: