पटना : लोकसभा चुनाव-2024 का बिगुल बज चुका है। हर पार्टियां चुनावी मैदान में उतर चुकी है। वहीं प्रथम चरण के नामांकन का आज आखिरी दिन है। गया से एनडीए प्रत्याशी के रूप में हम के संरक्षक जीतनराम माझी आज नामांकन करेंगे। वहीं नवादा से विवेक ठाकुर और जमुई से अरुण भारती पर्चा दाखिल करेंगे। इन प्रत्याशियों के नामांकन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए पटना से लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद चिराग पासवान, राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, बिहार के डिप्टी सीएम, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और जदयू कोटे से सरकार के मंत्री श्रवण कुमार सहित कई नेता पटना एयरपोर्ट से रवाना हुए।
इस दौरान पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि बिहार के सभी 40 सीटों पर एनडीए के प्रत्याशी चुनाव जीतेंगे। आज नामांकन की प्रक्रिया है, उसे प्रक्रिया में भाग लेने के लिए हम सभी लोग एक साथ जा रहे हैं। वहीं उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि तैयारी पूरी है और अंतिम जब परिणाम आएगा उस दिन तक की तैयारी है। कहीं कोई कठिनाई नहीं है। क्योंकि बिहार और देश की जनता का पीएम नरेंद्र मोदी पर अटूट आस्था है। जाति धर्म से ऊपर उठकर सभी लोग एनडीए को वोट करने का मन बना चुके है।
वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात पर कहा कि बड़े नेता हैं। नीतीश कुमार हम सभी लोग मिलकर मजबूती से रणनीति बनाकर आगे बढ़ेंगे। वहीं कुशवाहा ने विपक्ष पर हमला बोला। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने बयान देते हुए कहा कि आज पहले चरण के नामांकन का अंतिम दिन है और हम लोग अब प्रचार का अभियान लगातार शुरू करेंगे। आज हमारे एनडीए के तीन प्रत्याशी नामांकन करने वाले हैं। सभी मिलकर 40 की 40 सीट जीतना यह लक्ष्य है। वहीं मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि एनडीए में एकता दिख रहा है। देश के लिए सौभाग्य है कि एनडीए में एकता दिख रहा है। एनडीए देश में 400 पार करेगा और बिहार में 40 की 40 सीट जीतेगा।
यह भी पढ़े : ’40 सीटों पर विजय पताका लहराएगी NDA’
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
विवेक रंजन की रिपोर्ट