जहानाबाद : जहानाबाद में नमामि गंगे के तहत सफाई जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहानाबाद समाहरणालय से डीएम अलंकृता पांडे ने सर्व प्रथम वृक्ष लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत किया। डीएम ने बताया कि लोगों को सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए गंदगी के कारण बहुत तरह की बीमारियां फैल रही है। सरकार द्वारा शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई करने के लिए सफाई कर्मी का व्यवस्था किया है। सरकार गली एवं मोहल्ले की सफाई करने का अभियान चल रही है लेकिन आम लोगों को भी साफ-सफाई पर विशेष रूप से जागरूक होने की आवश्यकता है।
डीएम ने अपने कार्यालय में वृक्षारोपण भी किया और जिलेवासियों से आग्रह किया कि सभी लोग एक-एक पौधे लगाए जिससे हमारा वातावरण शुद्ध रहेगा तो ही लोग स्वस्थ जीवन जी सकेंगे। इस अवसर पर आम चुनाव को लेकर मतदाता जागरूक अभियान भी चलाया गया। उन्होंने कहा कि इसके लिए विभिन्न जगह पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया है। जिसके माध्यम से लोगों को अधिक से अधिक संख्या में मतदान में भाग लेने के लिए जागरूक किया जाएगा।
लोगों को जागरुक कर या बताया जाएगा कि जितना साफ-सफाई पर ध्यान देने की आवश्यकता है। उससे भी ज्यादा अधिक लोकतंत्र के महापर्व चुनाव में मतदान प्रक्रिया में भाग लेने की आवश्यकता है। जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव तिथि नजदीक आ रही है वैसे-वैसे प्रशासन भी तैयारी में जुट गया है। डीएम ने कहा कि अधिक से अधिक संख्या में लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया जाएगा। इसके लिए जिला प्रशासन विभिन्न तरह के कार्यक्रम चल रही है। सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालय में भी बच्चों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
यह भी पढ़े : मूर्ति को लेकर बवाल, ग्रामीणों ने पुलिस पर किया पथराव
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
गौरव सिन्हा की रिपोर्ट