IPL 2024: आईपीएल में आज कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के मुकाबला हो रहा है। केकेआर ने टॉस जीतक पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 182 रन बनाये हैं और केकेआर को जीत के लिए 183 रनों का लक्ष्य दिया है।
Highlights
IPL 2024: KKR और RCB के बीच मुकाबला
आरसीबी की ओर से विराट कोहली ने शानदार पारी खेली। उन्होंने 59 गेंदों में 83 रन बनाये। इसके अलावा कैमरन ग्रीन ने 33 और ग्लेन मैक्सवेल ने 28 और दिनेश कार्तिक ने 20 रन बनाये। वहीं केकेआर की ओर से हर्षित राणा और आंद्रे रसेल ने दो-दो विकेट लिये। एक सफलता सुनील नारायण को मिली।
आरसीबी की टीम
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम में फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, कैमरन ग्रीन, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत, अल्जारी जोसेफ, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज और यश दयाल शामिल हैं।
केकेआर की टीम
वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में श्रेयस अय्यर (कप्तान), फिलिप साल्ट, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रमनदीप सिंह, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, मिशेल स्टार्क, अनुकूल रॉय, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती शामिल हैं।