Dhanbad- धनबाद पुलिस ने एक हत्या के आरोप में कई दिनों से फरार एक आरोपी गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। बता दें कि गत वर्ष धनबाद के पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र के शहरपुरा में ग्राम रक्षा दल के सदस्य एवं संघ से जुड़े शंकर डे नामक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी।
ये भी पढ़ें-पोखर में डूबने से युवक की मौत, शव लापता, आगे अब….
आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है
इस मामले में लंबे समय से फरार चल रहे एक नामजद आरोपी को पूर्वी टुंडी थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने घटना में अपनी संलिप्तता भी स्वीकार कर ली है।
गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए टुंडी डीएसपी संदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि लंबे समय से यह शख्स फरार चल रहा था। आरोपी के ऊपर पूर्व में भी एक मामला दर्ज है।
ये भी पढ़ें-Breaking-मां बेटा ही निकले हथियार सप्लायर, उसके बाद जो हुआ……
हालांकि इस हत्याकांड में तीन आरोपियों की गिरफ्तारी होनी अभी भी बाकी है। घटना में प्रयुक्त हथियार बरामद किये जा चुके हैं और कई अभियुक्त पूर्व में ही जेल जा चुके हैं।