कटिहार : कटिहार में दो देसी कट्टा के साथ दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सहायक थाना द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान नाका नंबर दो के पास से गिरफ्तार दोनों आरोपियों ने कहा कि लाखों के मक्का ट्रैक्टर से ले जाने के दौरान, अपनी सुरक्षा के लिए देसी कट्टा रखे थे. क्या है पूरी कहानी… देखिए इस रिपोर्ट में…
आरोपियों ने सुरक्षा का दिया हवाला
अपने सुरक्षा को लेकर आत्मनिर्भर बनने की बहाना देते हुए, मखाना के व्यापार करने वाले दो युवक कुलदीप कुमार और गोविंद मंडल को पुलिस ने दो देसी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार दोनों युवकों ने कहा कि वह लोग ट्रैक्टर से एक जगह से मखाना लेकर दूसरे जगह जा रहे थे. सेमापुर थाना क्षेत्र के कावर के रहने वाले दोनों युवकों ने अपनी गुनाह को कबूलते हुए कहा कि रात के अंधेरे में पांच से सात लाख रुपये के मखाना लेकर वह दोनों गाड़ी से एक जगह से दूसरी जगह जा रहे थे. इसी दौरान खुद की सुरक्षा के लिए दोनों हथियार लिए थे.
पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार
पूरे मामले पर कटिहार पुलिस उपाधीक्षक रश्मि ने कहा कि वाहन चेकिंग के दौरान सहायक थाना पुलिस के मुस्तैदी से नाका नंबर दो के पास से इन दोनों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों के पास से दो देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. पुलिस पूरे मामले को पंचायत चुनाव को प्रभावित करने से जोड़कर भी देख रहे हैं. हालांकि मखाना मामले में इन लोगों को अवैध हथियार लेकर आत्मनिर्भर बनने के दलील को लेकर पुलिस भी पसोपेश में हैं और इस बिंदु पर जांच की बात कह रहे हैं.
पुलिस मामले को पंचायत चुनाव में जोड़ कर देखते हुए जांच की बात कह रहे हैं. लेकिन अगर गिरफ्तार दोनों अपराधी अपने सुरक्षा को लेकर जागरूक होने की दलील देते हुए अवैध देसी पिस्टल लेकर घूमने की बात कह रहे हैं. निश्चित तौर पर सुरक्षा को लेकर अपराधियों के आत्मनिर्भर बनने का यह दौर बड़ा ही चौंकाने वाला है.
इसे भी पढ़े : श्राद्ध भोज के दौरान घर का गिरा रेलिंग, 3 की मौत, 6 लोग गंभीर रूप से घायल
Highlights



































