राजधानी एक्सप्रेस में संदेहास्पद स्थिति में मृत मिला युवक, सीट में……

रांचीः आज हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस में एक व्यक्ति मृत पाए जाने के बाद हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 12302 के कोच B4 के सीट न ० 42 पर एक व्यक्ति बेहोशी की अवस्था में पड़ा हुआ है। उक्त प्राप्त सूचना उपरान्त रेसुब/पोस्ट/धनबाद के ASI शिवजी राय साथ स्टाफ एवम GRP/DHN के SI O.P PANDEY साथ स्टाफ उक्त गाड़ी धनबाद समय 06:32 बजे आगमन उपरांत अटैंड किए तो पाए कि सीट न० 42 पर एक व्यक्ति अचेत अवस्था में पड़ा हुआ है।

मौके पर रेलवे हॉस्पिटल कि डॉक्टर अलका सिंह स्टाफ से साथ पहुंची। डॉक्टर के द्वारा चेक करने पर उक्त व्यक्ति को मृत घोषित किया गया। तत्पश्चात उक्त मृत व्यक्ति को जीआरपी धनबाद के द्वारा गाड़ी से उतारा गया चेक करने पर मृत व्यक्ति के पास कोई टिकट नही पाया गया। गाड़ी में मौजुद ऑन ड्यूटी TTE अर्जुन शर्मा, मुख्यालय-हावड़ा से पूछने पर उन्होंने बताया की उक्त व्यक्ति का नाम अमित कुमार जो PNR NO-2907939548 से गया से हावड़ा यात्रा कर रहे है।

कुछ समय बाद मृत व्यक्ति के पास मोबाइल पर उनके परिजन के द्वारा कॉल करने पर उन्होंने मृत व्यक्ति का नाम अमित कुमार बताया कि पता-वार्ड न० 27, बिरन बीघा सूर्य मंदिर के पूर्व डेहरी ऑन सोन, थाना- डेहरी, जिला – रोहतास बताया जा रहा है। तत्पश्चात मौके की सारी कागजी कार्रवाई पूरा कर GRP/DHN के द्वारा समय-07 मृत्य समीक्षा रिपोर्ट बनाने के उपरांत अपने साथ तत्पश्चात मौके की सारी कागजी कार्रवाई पूरा कर GRP/DHN के द्वारा अग्रिम करवाई वास्ते अपने साथ लेकर चले गए।

spot_img

Trending News

Social Media

152,000FansLike
26,200FollowersFollow
628FollowersFollow
675,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img