Jamshedpur- जमशेदपुर के मानगो थाना अंतर्गत एनएच 33 स्थित रॉयल हिल्स बार एंड रेस्टोरेंट अवैध हुक्का बार और अश्लील डांस के खेल का खुलासा हुआ है। यह खुलासा तब हुआ जब धालभूम एसडीओ पारुल सिंह वहां ग्राहक बनकर पहुंचे और अवैध बार का भंडाफोड़ कर दिया।
ये भी पढ़ें-मीरा सिंह के चैट अब खोलेंगे राज…..
10 युवतियों को हिरासत में लिया गया है
पुलिस ने बार से 10 युवतियों को हिरासत में लिया है। सभी युवतियां झारखंड से बाहर पश्चिम बंगाल, नागपुर और मुंबई की रहने वाली बतायी जा रही है। इस मामले का खुलासा करते हुए एसडीओ पारुल सिंह ने बताया कि विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि यहां गोपनीय तरीके से हुक्का एवं डांस बार चल रहा है।
ग्राहक बनकर पहुंचे थे अधिकारी
जिसके बाद गोपनीय शाखा के पदाधिकारियों यहां ग्राहक बनकर पहुंचे और होटल में प्रवेश किया और अवैध बार का भंडाफोड़ किया। फिलहाल बार का मालिक फरार बताया जा रहा है। विभाग की तरफ से उसकी धर-पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है।
ये भी पढ़ें-अम्बा प्रसाद के भाई अंकित साव इस कारण नहीं पहुंचे ईडी कार्यालय, अब आगे……
फिलहाल इस मामले से लोकल पुलिस को दूर रखा गया है। विभाग ने छापेमारी के दौरान बार से करीब 400 बोतल शराब, वॉकी टॉकी, लैपटॉप और कंप्यूटर बरामद किए गए है। उसके बाद स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दे दी गई है। विभाग की कार्रवाई के बाद बार मालिकों में हड़कंप मच गया है।