अमन और सुकून के साथ अदा की गई अलविदा जुमे की नमाज……

Lohardaga- लोहरदगा में आज रमजान के पाक महीने के अंतिम जुमे को रोजेदारों ने अलविदा जुमे की नमाज अदा की। तपती भीषण गर्मी में भी अलविदा जुमे की नमाज अदा करने लोहरदगा शहर सहित ग्रामीण अंचलो के तमाम मस्जिदें खचाखच भरी हुई थी।

अलविदा जुमा 22Scope News

ये भी पढ़ें- JPSC की परीक्षा देने निकला युवक गायब, अपहरण का……. 

शुक्रवार को मगफिरत और रहमत के पाक महीने में आखिरी जुमा यानी अलविदा की नमाज अदा करने के लिए नमाजियों की भीड़ उमड़ी।इमाम के पीछे पहली लाइन में जगह पाने को हर नमाजी उत्साहित दिखा।

अलविदा जुमे के बाद ईद मनाई जाती है

इस मामले में मौलाना ने बताया कि जुमा अलविदा इसलिए कहा जाता है कि ये रमजान का आखिरी जुमा होता है। जुमे के बाद रमजान समाप्त हो जाते हैं। उसके बाद ईद मनाई जाती है।

सीएस आई 5 22Scope News

ये भी पढ़ें- और यहां पारा मेडिकल छात्रों ने CS ऑफिस को घेरा, आगे……. 

उन्होंने बताया गया कि अल्लाह ताला ने रमजान के इनाम के बदले में ये तोहफा दिया है। जिसमें घर में बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक हर किसी के शरीर पर नया लिबास होता है। ईद की अहमियत रोजदार के लिए है।

 

 

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img