पटना : लोकसभा चुनाव के बीच अभी-अभी बिहार में विपक्ष के नेता व पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव चुनाव प्रचार के लिए जमुई के लिए रवाना हो गए हैं। जमुई में राजद के प्रत्याशी अर्चना रविदास के लिए जनता को संबोधन करेंगे। तेजस्वी यादव के साथ वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी भी मौजूद हैं। बता दें कल यानी शुक्रवार को ही मुकेश सहनी महागठबंधन में शामिल हुए थे। राजद ने अपने कोटे से तीन सीटें दी है।
बता दें जमुई जाने से पहले तेजस्वी यादव मीडिया से बातचीत की। तेजस्वी ने कहा कि अपने प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार करने जमुई जा रहे हैं। हमलोग जनता के बीच अपनी बात रखेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी ने जमुई में परिवारवाद पर जिक्र नहीं किया खुद उनके प्रत्याशी राजनीतिक घराने से हैं। तेजस्वी ने कहा कि सब खत्म हो गया। 10 साल में और जो बचा है वो भी खत्म हो जाएगा। तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह बताना चाहिए था कि आखिरकार जमुई के विकास के लिए उन्होंने अभी तक क्या किया है?
यह भी पढ़े : तेजस्वी का नीतीश पर तंज, कहा- आपने तो DNA व समस्त बिहारियों के खून को बताया खराब
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
अविनाश सिंह की रिपोर्ट