ओटीटी प्लेटफॉर्म की सबसे लोकप्रिय वेब सीरीज मिर्जापुर के नए सीजन का इंतेजार सभी लोग बेसब्री से कर रहे हैं. प्राइम वीडियो ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में इस शो का नया पोस्टर जारी कर लोगों के मन में हलचल बढ़ा दी है.
प्राइम वीडियो ने जो पोस्टर जारी किया है शो के फेम मुन्ना भइया अपने दबंग अंदाज में नजर आ रहे हैं. उनकी तस्वीर पर उनका एक फेमस डायलॉग लिखा हुआ है. तस्वीर में लिखा है ‘हिंदी फिलम के हीरो हैं हम. हमें कोई नहीं मार सकता’ .
बता दें मिर्जापुर के दो पार्ट्स पहले आ प्राइम वीडियो में रिलीज हो चुके हैं. जिसे लोगों ने बहुत ज्यादा पसंद किया है. अब दर्शक मिर्जापुर 3 का भी लंबे समय से इंतेजार कर रहे हैं.