CONGRESS नेता आनंद माधव ने शिक्षा विभाग पर लगाया बड़ा आरोप, कहा ‘बेंच डेस्क खरीद में…’

पटना: कांग्रेस नेता आनंद माधव ने बिहार के शिक्षा विभाग पर बड़ा आरोप लगाया है। आनंद माधव ने शिक्षा विभाग पर घोटाला का आरोप लगाया है। अपने बयान में आनंद माधव ने कहा कि बिहार में शिक्षा विभाग को बेंच और डेस्क खरीदने के लिए 900 करोड़ रूपये आवंटित किया गया। एक अनुमान के अनुसार आवंटित राशि का करीब 60% राशि का घोटाला हुआ है।

यह भी पढ़ें- राजद नेता संजय यादव ने दर्जनों समर्थकों के साथ ज्वाइन किया BJP

उन्होंने आगे कहा कि बिहार में शिक्षा विभाग भ्रष्टाचार के आकंठ में डूब कर एक नई इबारत लिख रही है। विभाग को सीधा करने वाले अधिकारी एवं पूरी सरकार अपने स्वार्थ सिद्धि में लगे हुए हैं। खराब क्वालिटी का बेंच डेस्क स्कूलों में सप्लाई किया जा रहा है। ईमानदार अधिकारियों के राज में यह लूट हो रही है।

यह भी पढ़ें- BAGAHA में तेजस्वी की मौजूदगी में राजद में शामिल हुए भाजपा नेता दीपक यादव, मिला टिकट

मुख्यमंत्री भी चुप्पी साधे हुए हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि चुनावी खर्च बच्चों के बेंच डेस्क से निकाला जा रहा है। इस सरकार में बेंच डेस्क घोटाला तो एक चैप्टर मात्र है। इसकी गहराई से जांच की जाए और दोषियों को उचित सजा मिलनी चाहिए। दरअसल शिक्षा विभाग एक एक्सपेरिमेंट की जगह हो गई है। एक ओर जहां शिक्षकों के साथ गुलामों सा व्यवहार किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर घपलेबाजी एवं घोटाला धरल्ले से की जा रही है।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

CONGRESS

congress

Highlights

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img