IPL 2024 PBKS vs SRH: आज आईपीएल में पंजाब और हैदराबाद के बीच मुकाबला हो रहा है। यह मैच महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 182 रन बनाया और पंजाब को जीत के लिए 183 रनों का लक्ष्य दिया है।
IPL 2024 PBKS vs SRH:
हैदराबाद की ओर से सबसे ज्यादा रन नीतीश कुमार रेड्डी ने बनाये। उन्होंने 37 गेंदों पर पांच छक्के और चार चौकों की मदद से 64 रन बनाये। इसके अवाला ट्रेविस हेड ने 21 रन, अभिषेक शर्मा ने 16 रन और अब्दुल समद ने 25 रनों का योगदान दिया। वहीं पंजाबी की ओर से अर्शदीप सिंह ने चार विकेट झटके।
बता दें कि, इस साल आईपीएल की अंक तालिका में अभी तक पंजाब चार प्वाइंट्स के साथ छठे स्थान पर है। इस टीम ने अभी तक चार मैच खेले हैं और इनमें दो में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं कोलकाता चार प्वाइंट्स के साथ पांचवें स्थान पर है। इस टीम ने अभी तक चार मैच खेले हैं और दो में हार का सामना करना पड़ा है।