धनबाद से चुनाव लड़ेंगे सरयू राय, नवरात्र के बाद करेंगे अधिकारिक घोषणा

धनबाद

रांची. लोकसभा चुनाव को लेकर प्रचार-प्रासर जोरों पर है। वहीं झारखंड की धनबाद सीट दिलचस्प होती जा रही है। दरअसल, बीजेपी और महागठबंधन के खिलाफ जमशेदपुर से विधायक सरयू राय भी धनबाद लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे। हालांकि अभी तक इसकी अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन नवरात्र के बाद वे इसकी आधिकारिक रूप से घोषणा कर देंगे।

धनबाद से चुनाव लड़ेंगे सरयू राय

हाल ही में सरयू राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि लोग मुझसे चुनाव लड़ने को कह रहे हैं, जबकि मैं कह रहा हूं कि विपक्ष वहां कोई बेहतर उम्मीदवार दे, वरना मैं तो बिल्ली के गले में घंटी बांधने को तैयार हूं। उन्होंने कहा था कि मेरा धनबाद की जनता से यही कहना है कि इस बार के चुनाव में सभी लोग पार्टी लाइन से हटकर अंतरात्मा की आवाज पर मतदान करें।

बता दें कि बीजेपी ने धनबाद से ढुल्लू महतो को उम्मीदवार बनाया है। वहीं इस सीट से सरयू राय के चुनावी मैदान में आ जाने से मुकाबला दिलचस्प हो जाएगा। बता दें कि झारखंड में चार चरणों में लोकसभा का चुनाव होगा, इसमें तीसरे चरण में 25 मई को धनबाद में वोटिंग होगी।

Share with family and friends: